Numbers 30

1और मूसा ने बनी-इस्राईल के क़बीलों के सरदारों से कहा, “जिस बात का ख़ुदावन्द ने हुक्म दिया है वह यह है, कि 2जब कोई मर्द ख़ुदावन्द की मिन्नत माने या  क़सम खाकर अपने ऊपर कोई ख़ास फ़र्ज़ ठहराए, तो वह अपने ‘अहद को न तोड़े; बल्कि जो कुछ उसके मुँह से निकला है उसे पूरा करे।

3और अगर कोई ‘औरत ख़ुदावन्द की मिन्नत माने और अपनी नौ जवानी के दिनों में अपने बाप के घर होते हुए अपने ऊपर कोई फ़र्ज़ ठहराए। 4और उसका बाप उसकी मिन्नत और उसके फ़र्ज़ का हाल जो उसने अपने ऊपर ठहराया है सुनकर चुप हो रहे, तो वह सब मिन्नतें  और सब फ़र्ज़ जो उस ‘औरत ने अपने ऊपर ठहराए हैं क़ायम रहेंगे।

5लेकिन अगर उसका बाप जिस दिन यह सुने उसी दिन उसे मना’ करे, तो उसकी कोई मिन्नत या कोई फ़र्ज़ जो उसने अपने ऊपर ठहराया है, क़ायम नहीं रहेगा; और ख़ुदावन्द उस ‘औरत को मा’ज़ूर रख्खेगा क्यूँकि उसके बाप ने उसे इजाज़त नहीं दी।

6और अगर किसी आदमी से उसकी निस्बत हो जाए, हालाँके उसकी मिन्नतें या मुँह की निकली हुई बात जो उसने अपने ऊपर फ़र्ज़ ठहराई है, अब तक पूरी न हुई हो; 7और उसका आदमी यह हाल सुनकर उस दिन उससे कुछ न कहे तो उसकी मनतें क़ायम रहेंगी, और जो बातें उसने अपने ऊपर फ़र्ज़ ठहराई हैं वह भी क़ायम रहेंगी।

8 लेकिन अगर उसका आदमी जिस दिन यह सब सुने, उसी दिन उसे मना’ करे तो उसने जैसे उस ‘औरत की मिन्नत को और उसके मुँह की निकली हुई बात को जो उसने अपने ऊपर फ़र्ज़ ठहराई थी तोड़ दिया; और ख़ुदावन्द उस ‘औरत को मा’जूर रख्खेगा।

9लेकिन बेवा और तलाकशुदा कीं मिन्नतें और फ़र्ज़ ठहरायी हुई बातें क़ायम रहेंगी। 10और अगर उसने अपने शौहर के घर होते हुए कुछ मिन्नत मानी या क़सम खाकर अपने ऊपर कोई फ़र्ज़ ठहराया  हो, 11और उसका शौहर यह हाल सुन कर ख़ामोश रहा हो और उसे मना’ न किया हो, तो उसकी मिन्नतें और सब फ़र्ज़ जो उसने अपने ऊपर ठहराए क़ायम रहेंगे।

12 लेकिन अगर उसके शौहर ने जिस दिन यह सब सुना उसी दिन उसे बातिल ठहराया हो, तो जो कुछ उस ‘औरत के मुँह से उसकी मिन्नतों और ठहराए हुए फ़र्ज़ के बारे में निकला है, वह क़ायम नहीं रहेगा; उसके शौहर ने उनको तोड़ डाला है, और ख़ुदावन्द उस ‘औरत को मा’ज़ूर रख्खेगा।

13उसकी हर मिन्नत को और अपनी जान को दुख देने की हर क़सम को उसका शौहर चाहे तो क़ायम रख्खे, या अगर चाहे तो बातिल ठहराए। 14 लेकिन अगर उसका शौहर दिन-ब-दिन ख़ामोश ही रहे, तो वह जैसे उसकी सब मिन्नतों और ठहराए हुए फ़र्ज़ों को क़ायम कर देता है; उसने उनको क़ायम यूँ किया कि जिस दिन से सब सुना वह ख़ामोश ही रहा।

15लेकिन अगर वह उनको सुन कर बा’द में उनको बातिल ठहराए तो वह उस ‘औरत का गुनाह उठाएगा।” शौहर और बीवी के बीच और बाप बेटी के बीच, जब बेटी नौ-जवानी के दिनों में बाप के घर हो, इन ही तौर तरीक़े का हुक्म ख़ुदावन्द ने मूसा को दिया।

16

Copyright information for UrdULB